छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने सीएम सहायता कोष में दिया 1 करोड़

भिलाई । कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की जा रही कार्यवाही में सेल के प्रमुख इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की है। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लगातार शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में  भिलाई इस्पात संयंत्र ने जिला प्रशासन को 5 नग थर्मल स्कैनर गन भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन को इस कार्य में कोई अव्यवस्था ना हो उसके लिए 15 से अधिक चार पहिया वाहन भी सहयोग के तौर पर दी गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित लोग जो कि, सेक्टर 3 स्थित हॉस्टल नंबर 3 में क्वारेन्टाईन सेन्टर में भर्ती हैं उनके लिए नाश्ते से लेकर भोजन तक की सम्पूर्ण व्यवस्था संयंत्र प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। उन्हें उत्तम गुणवत्ता का भोजन, पेयजल, चाय नाश्ता, फल उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही साथ संयंत्र प्रबंधन टाउनशिप व रिसाली और भिलाई निगम क्षेत्र के अलावा माईन्स ईलाके में भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाईजिंग का कार्य भी निरंतर कर रही है। संयंत्र प्रबंधन ने अब तक 5000 से अधिक ठेका श्रमिकों को मास्क का वितरण किया है।

Related Articles

Back to top button