छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महीने भर से वंचितों तक मदद पहुंचा रही युवाओं की टीम

भिलाई। कोरोना संकट के दौर में नौजवानों की टीम महीना भर से वंचितों को मदद पहुंचा रही है। साज फाउंडेशन एवं भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह टीम  कॉरोना कॉविड 19 से लड़ रहे, कोरॉना वारियर्स  एवं जरूरतमंदो, चंदूलाल हॉस्पिटल के मरीजों के रिश्तेदारों को  शासन की अनुमति से निगम कर्मी को साथ रखकर पका हुआ भोजन,कच्चे सामान की किट, पानी, चाय, बिस्किट, सैनिटाइजर व मास्क वितरण लगातार कर रही है।
इसके अलावा टीम आवश्यक सेवा वाली दुकानों के बाहर पेंट ब्रश लेकर 1 से 1.5 मीटर दूरी पर गोल और चौकोर, निशान बनाने में भी दुकानदार की मदद कर रही है। कोराना वारियर्स के रूप में कडी धूप में अपनी सेवा दे रहे पुलिस विभाग व ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों का भी संस्था की ओर से आभार जताया गया है। साज फाउंडेशन के सदस्य गरीब,  नि:शक्त एवं जरूरतमंदों तक पका भोजन एवं कच्चा सामान व हरी सब्जी आदि  दूसरे जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहे है। महीने भर से जारी इस अनुकरणीय कार्य में सदस्य जहां भी सेवा करने जाते हैं वहां समान दूरी का पालन करते हैं एवं अपने आपको और  लोगों को भी  सैनिटाइज करते हैं एवं तमाम लोगों को भी समान दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूक करते रहते हैं। संस्था  इस सेवा कार्य में  शासन और  प्रशासन के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। जोन 1 कमिशनर अमिताभ शर्मा, जोन 5 कमिश्नर सुनील जैन, श्वेता के सहयोग से ये काम और बेहतर ढंग से संपादित हो रहा है। इस सेवा में लिमरा सर्जिकल के हन्नान , सहारा मेडिकल के सादात और  सत्कार गैस का भी विशेष सहयोग है।  वहीं इस सेवा कार्य में साज फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिम बेग, रज्जू, हरमीत सिंह, एजाज परवेज, सतीश विश्वकर्मा, आतिफ अली,डॉ. मनीष बाकलीवाल, परवेज अशरफ व एम दयालन एवं भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट से अजहर,जेसी सेक्रेट्री एम आसिम  बेग, इमाम  इ?बाल अंजुम,जफर जावेद,असदुद्दीन हैदर,इमरान खान, फारुख, परवेज, नदीम, मोहिउद्दीन, इनायत, जमीर व साहिल सहित अनेक युवाओं का  सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button