Uncategorized

प्लास्टिक बाल Day/Night मैच का समापन आज रतनपुर के वार्ड 14 करैहापारा में संपन्न

रतनपुर : युवाओं से लेकर प्रत्येक लोगों का लोकप्रिय खेल हो चुका क्रिकेट मैच टूर्नामेंट जिसका आयोजन प्रतिवर्ष हर माह में कही न कही आयोजित किया जाता है, ताकि आने वाली युवा को खेल के प्रति प्रोत्साहन प्राप्त हो सके, इसी कड़ी में रतनपुर के वार्ड 14 भोंदलापारा करैहापारा में प्लास्टिक बाल Day/ Night क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह मैच इंटरनेशनल टूर्नामेंट के तरीके से आयोजित किया गया जिसमें क्वाटर फाइनल मैच तक समस्त टीमों को रात में आयोजन कर मैच खेलवाया गया, साथ ही सेमीफाइनल से फाइनल मैच सुबह आयोजित किया गया, आयोजित फाइनल मैच के समापन समारोह में मुख्याअतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष एवं वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश मंत्री एवं वार्ड 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप मे ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद यासीन अली, ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता राजा रावत, ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रवि रावत मौजूद रहे । सभी टीमो ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में अपना अपना प्रदर्शन किया जिसमें बॉडी बॉयज की टीम एवं बैली बॉयज की टीम फाइनल के मुकाबले में पहुंची जहाँ बॉडी बॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी टीम बैली बॉयज ने आखरी के 4 गेंद पूर्व ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली ,बॉडी बॉयज टीम के कप्तान अखिल तम्बोली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसे बैली बॉयज की टीम से मिर्जा आशु बेग ने अपनी टीम के साथ 92 रन का लक्ष्य प्राप्त किया । आयोजन का प्रथम इनाम 10000/- रुपये एवं शील्ड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या द्वारा एवं द्वितीय ईनाम 5000/- रुपये व शील्ड अल्पसंख्यक भाजपा के महामंत्री एवं वार्ड 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा प्रदत्त किया गया साथ ही फाइनल मुकाबले में खेल रहे प्रत्येक खिलाड़ी को मैडल प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया गया, जिसके बाद बंधु मंडल क्रिकेट आयोजन समिति द्वारा मैच में सहयोग कर रहे प्रत्येक व्यक्ति को शील्ड प्रदान कर उन्ही भी प्रोत्साहित किया गया उक्त कार्यक्रम में बंधु मंडल आयोजन समिति के अध्यक्ष शेख दाऊद मोहम्मद, उपाध्यक्ष सनत तम्बोली, सचिव इज़्ज़त मिर्जा (बिट्टू),कोषाध्यक्ष बैली पांडेय, मिर्ज़ा दिलशाद बेग,अतहर मिर्जा,शमशेर खान,राजेश यादव, नागेश्वर पाटले,नोहर पटेल,पुर्व पंचायत उपाध्यक्ष देवकुमार पटेल,राम सारथी, अनुराग तम्बोली,संदीप प्रधान,कौशल बघेल,बंटी कहरा सहित हजारों को संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button