छत्तीसगढ़
जागरूकता के चलते भैस की तस्करी को रोक ली गयी

चंद्रसेन पटस्कर की खबर सबका संदेश के लिये
जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही
भैंसो की तस्करी होते होते रुकी
जिला गौरेला पेंड्रा ग्राम परासी में दिनांक २३ अप्रैल रात लगभग १२.३० बजे तीन गौ तस्कर जिसमे दो पैदल तथा एक बाइक सवार दस भैंसो को लेकर रामवन जंगल की तरफ से मध्यप्रदेश की ओर ले जाने की फिराक मे परासी के मड़ई टोला से गुजर रहे थे ।
मोहल्ले के युवक द्वारा उन्हें गुजरता देख आवाज लगाने पर तीनों तस्कर अपनी बाइक में बैठकर भैस को छोड़कर वहा से भाग गए जिसके बाद उन भैंसो को युवक द्वारा ग्राम पंचायत परासी के कांजी हाउस में बंद कर दिया गया बाद में सुबह ग्राम सरपंच एवम् सचिव को सूचना दिया गया है।इस प्रकार जागरूकता के कारण जानवर की तस्करी को रोक ली गयी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100