Uncategorized

आनंद नगर निवासी जी रहे है नरकीय जीवन

कभी भी फैल सकती है पीलिया व डायरिया जैसे बीमारी

दुर्ग। आनंद नगर वार्ड क्रमांक 39 में साफ सफाई की कमी से वार्डवासी परेशान हैं। बजबजाती नालियों के बीच नल कनेक्शन से पीने का पानी भरने लोग विवश हैं। ऊंचाई पर बने सुलभ शौचालय का गंदा पानी पूरी बस्ती की नालियों से होकर बहता है। जिससे रहवासी नारकीय अनुभव के बीच रहने मजबूर हो गए हैं। वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत शहर विधायक अरुण वोरा से की। जिसपर संज्ञान लेते हुए श्री वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे और वार्ड का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया । वस्तुस्थिति को देख कर विधायक बिफर गए उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर के किसी भी वार्ड में साफ सफाई से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालत इतनी खराब है कि कभी भी पीलिया, डायरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैल सकती है। कमोबेश सभी वार्डों और निचली बस्तियों में यही हालात हैं। तत्काल मौके पर टीम भेज कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए अन्यथा पूरी जवाबदेही नगर निगम की होगी। श्री वोरा ने स्वास्थ्य अधिकारी को दो दिन के अंदर समस्या का निराकरण कर सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के साथ वरिष्ठ पार्षद अब्दुल गनी एवं प्रवक्ता अंशुल पांडेय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button