छत्तीसगढ़

कस्टम हायरिंग केंद्र की जिले में हुई शुरूआत कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध

सबका संदेश छत्तीसगढ़ नारायणपुर

नारायणपुर 25 अप्रैल 2020- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की पहल कृषि विज्ञान केंद्र में कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की गई है। कस्टम हायरिंग केंद्र के माध्यम से आधुनिक कृषि उपकरण जिनका आमतौर पर कृषि में ज्यादा उपयोग है, जैसे ट्रेक्टर, ट्राली, रोटावेटर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (बीज-खाद बुआई यंत्र), मेज प्लांटर (मक्का बुआई यंत्र), कल्टीवेटर, रिज मेकर (मांदा निर्माण यंत्र), मिट्टी पलट हल, विद्युत् चलित पंखा, डबल ड्रम पैडी थ्रेसर (धान मिंजाई यंत्र), मल्टी क्रॉप थ्रेसर, पैडी ट्रांस प्लांटर (धान रोपाई यंत्र), श्री मार्कर, साइकिल हो, पैडी वीडर आदि उपकरण किराये पर उपलब्ध हैं। जिलाधीश महोदय श्री पी. एस. एल्मा लगातार इस केंद्र से कृषि उपकरण लेकर कृषि में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु जिले के कृषकों को प्रेरित करते हुए सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश दे रहें हैं।

कैसे प्राप्त करें कृषि उपकरण
कस्टम हायरिंग केंद्र से कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए किसान भाई सीधे कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर उपकरण किराये पर ले सकते या जो किसान भाई स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं, वो अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से क्रॉप डॉक्टर नामक एप्प डाउनलोड करके वहां से भी कस्टम हायरिंग सेक्सन से कृषि विज्ञान केंद्र के कस्टम हायरिंग केंद्र से जुड़ा जा सकता है। जहाँ पर यंत्रो के फोटो सहित किराये की दर इत्यादि की जानकारी लेकर किराये पर उपकरण ले सकते हैं। यह एप्प इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है। जिसमे कृषि सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button