Uncategorized

पटना में सिर चढक़र बोला सीएम भूपेश का जादू

00 भिलाई से रिश्तेदारी रखने वालों में बने आकर्षण का केन्द्र

00 सभा के दौरान करीब से देखने व सुनने की मची रही होड़

भिलाई। बिहार के पटना में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के बावजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जादू सिर चढक़र बोला। श्री बघेल भिलाई-दुर्ग से रिश्तेदारी रखने वाले बिहार के लोगों के बीच पूरे रैली के दौरान आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इस दौरान उन्हें करीब से देखने और सुनने के प्रति जबरदस्त होड़ मची रही।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनआकांक्षा रैली में लोगों को अपनी भाषण शैली और राजनीतिक सोंच के जरिए मंत्रमुग्ध कर डाला। खासकर भिलाई-दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर व कस्बों से रिश्तेदारी रखने वालों में श्री बघेल का जादू सिर चढक़र नजर आया। लोग उन्हें करीब से देखने व सुनने के लिए अपने स्वयं के संसाधन से गांधी मैदान पहुंचे थे।

बिहार के वैशाली जिला ग्राम लगुंराव निवासी विनोद कुमार सिंह के साथ पटना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में आयोजित जनआकांक्षा रैली में सुबोध कुमार सिंह, हरेराम व सोनू ने अपनी उत्साहजनक भागीदारी दी। लगुंराव निवासी इन सभी का कहना था कि उनके रिश्तेदार भिलाई में रहते हैं जिनके माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में काफी कुछ सुन रखा है। इन ग्रामीणों ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल ने अपने चमत्कारिक नेतृत्व के दम पर छत्तीसगढ़ की 90 में से 68 सीट कांग्रेस की झोली में डालकर अपनी संघर्षशील नेता की छबि बनाई है। श्री बघेल के प्रति आकर्षण को लेकर लोगों का कहना था कि उनका निवास भिलाई-3 में है और वहां के हजारों लोगों की जड़ें बिहार की शहर व गांवों में मौजूद है। यही वजह है कि वे सभी भूपेश बघेल को देखने और सुनने गांव से पटना पहुंचने से चूकना नहीं चाह रहे थे।

पटना के गांधी मैदान में जनआकांक्षा रैली में लालगंज से वीरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, पंकज कुमार मोनू व सोनू भी पहुंचे थे। इनका भी कहना था कि भिलाई में उनकी रिश्तेदारी है और इस वजह से छत्तीगसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आकर्षण उन्हें पटना के गांधी मैदान तक खींच लाया। रैली में श्री बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के महज दो घंटे के भीतर किसानों की कर्जमाफी सुनिश्चित होने की जानकारी दी गई। गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार की भावी योजनाओं पर मुख्यमंत्री श्री बघेल के भाषण का भी बिहार के लोगों में खासा असर देखा गया। भिलाई, दुर्ग और छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के रिश्तेदारी रखने वाले बिहार के नागरिक पटना की रैली के बाद यह कहने से भी नहीं चूके कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कम समय में ही प्रदेश और वहां की जनता की भलाई के लिए जो कदम उठाए है वह बेमिसाल है। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि बिहार सरकार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button