छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मंत्री रूद्र गुरू पहुचे ननकट्टी में निरीक्षण करने

भिलाई। कोरोना संक्रमण न फैले ज्यादा से ज्यादा इसे देख रे एवं जांच के लिए अहिवारा विधानसभा के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार न ननकटी मैं निरीक्षण किया एवं सही तरीके से सैनिटाइजर हो रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की कल महापौर भिलाई चरोदा चंद्रकांत मांडले ने आरोप लगाया था की कैबिनेट मंत्री द्वारा विधानसभा से नदारद है एक तरह का उसी के जवाब में आज अहिवारा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अहिवारा विधानसभा नन कट्टी में निरीक्षण में पहुंचे अर्थात कोविड-19 संक्रमण ना पहले इसके लिए सनराइजर सब जगह हुआ कि नहीं नहीं हुआ तो करें इसका आदेश भी दिया