महिलाओ और विकलांग को रखने अलग से आश्रय स्थल की व्यवस्था हो-राकेश मिश्रा
भिलाई। दुर्ग जिला कॉग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पत्र लिख कर कुछ बातो पर मुख्य्मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुवे कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रदेश मे कोरोना के ल?ाई में आप की बड़ी भूमिका रही है आप को और आप के सहयोगियों को साधुवाद आप का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि पूरे प्रदेश मे गरीब मजदूर या अन्य लोग यहां वहां फसे हुए है निगमों मे ऐसे लोगों को ठहरने के लिए अलग अलग इंतजाम भी किया गया है । मैं स्वयं भी कई आश्रय स्थलों में गया भी था। विभाग के जिम्मेदार लोगों के साथ सामाजिक संस्था भी सेवा दे रही है । देखने मे यह भी आया है कि कई जगहों में महिला अकेली है उसका परिवार साथ मे नही है ऐसे मे वो महिलाएँ ऐसे आश्रय स्थल मे नही जा रही वो अपनी आप को खुले स्थान में ही पड़े रहना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही। महोदय ऐसे विषय को ध्यान रखे तो महिलाओं के साथ साथ विकलांगों के लिए भी ठहरने उनके नहाने धोने के लिए भी उचित इंतजाम होना चाहिए जहां वे अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधा का लाभ ले सके ।
जिले मे बहोत से हृत्रह्र राज्य शासन से लाखों रुपये इसी तरह के कार्यों के लिए लेते रहे है। ऐसे मे आशा है आप तत्काल महिलाओं के लिए काम से कम नगरीय निकाय क्षेत्रों एक एक आश्रय स्थल की व्यवस्था करेंगे जहां महिलाओ और विकलांग लोगों को रखा जा सके ।