खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को भी मिले सुरक्षा कवच मिले-जंघेल

दुर्ग। पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवकुमार जंघेल ने केन्द्र सरकार द्वारा महामारी संशोधन अध्यादेश लाकर डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने की तरह ही कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा कवच देने की मांग की है।

एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि लाक डाउन का पालन कराने से लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों को तलाश करने तक हर काम में पुलिस कर्मी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।  उन पर भी पत्थर बरसाए जा रहे हैं। पंजाब में तो एक पुलिस कर्मी का हाथ ही काट दिया गया। इसके बाद भी वे कोरोना संकट काल में साहकपूर्वक देश भक्ति और जनसेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। एक आईपीएस अफसर सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। अपना घर-परिवार छोड़कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे इन पुलिस कर्मियों को भी सरकार सुरक्षा कवच के दायरे में लाए और इस दौरान उनका असामयिक निधन होता है तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके साथ कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की छूट भी प्रदान की जाए। पीडि़त मानवता की सेवा में दिन.रात जुटे पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित कर उनकी हौसला अफजाई की जाए।

Related Articles

Back to top button