छत्तीसगढ़
प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जिला
प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जिला
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर :- जिले के कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ तहसील के विभिन्न राहत शिविरों में रूके हुए छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के 216 श्रमिकों को बस से आज उनके गृह जिला के लिए भेजा गया।
राहत शिविर के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सी.एल मार्कण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से कांकेर जिले के राहत शिविरों में रूके हुए कोण्डागांव जिले के 28, नारायपणपुर के 01, जगदलपुर (बस्तर जिला) के 22, बिलासपुर के 61, बेमेतरा के 29, कवर्धा के 24, मुंगेली के 09, धमतरी के 02, रायपुर के 08, बलौदाबाजार के 16, कोरबा के 05, जांजगीर-चांपा के 06, जशपुर के 04 और बालोद जिला के 01 श्रमिका को उनके गृह जिला के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100