कोरोना वायरस: गुजरात में 256 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 3071; अब तक 133 लोगों की मौत | Gujarat reports 256 new COVID 19 cases taking tally to 3071 Death toll rises to 133 | nation – News in Hindi


गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 (Covid-19) के 256 नये मामलों में 182 संक्रमित अकेले अहमदाबाद (Ahmedabad) के हैं जबकि सूरत (Surat) में 34 और वडोदरा (Vadodara) में सात और मरीज मिले हैं.
182 केस सिर्फ अहमदाबाद में
अधिकारी ने बताया कि 256 नये मामलों में 182 संक्रमित अकेले अहमदाबाद (Ahmedabad) के हैं जबकि सूरत (Surat) में 34 और वडोदरा (Vadodara) में सात और मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के साथ अकेले अहमदाबाद में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 2,003 तक पहुंच गई है.
राज्य में 18 से 23 अप्रैल के बीच घटी मामलों के दोगुना होने की दरगुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 अप्रैल को 617 से दोगुनी बढ़कर 17 अप्रैल तक 1,272 पर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद के छह दिनों में 23 अप्रैल तक यह दर धीमी हो गई और स्वास्थ्य विभाग के आंकलन के मुताबिक इस दौरान 1,352 मामले सामने आए. गुजरात में 24 अप्रैल की शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,815 थी.
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने शनिवार को बताया, “ कोविड-19 मरीजों की संख्या 13 अप्रैल के बाद 617 से दोगुनी बढ़कर 17 अप्रैल को 1,272 हो गई थी जो कि काफी तेज वृद्धि थी.” हालांकि आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल के बाद से 23 अप्रैल तक छह दिनों में मामलों के दोगुना होने की दर धीमी हुई जब यह मामले 1,272 से बढ़कर 2,624 हुए. इसमें बताया गया कि राज्य में सबसे अधिक मामले 18 अप्रैल को खत्म हो रहे 24 घंटों में सामने आए जब 332 लोग कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए.
33 में से 30 जिलों में केस
गुजरात के 33 में से 30 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. रवि ने कहा, “लॉकडाउन, नियंत्रण एवं कर्फ्यू जैसे सामाजिक दूरी संबंधी कदमों ने संख्या को घातक स्तर पर पहुंचने से रोका या उसमें देरी की.” उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कुल 80 प्रतिशत मरीजों में वायरस के लक्षण नजर नहीं आए और वह संक्रमण के मूक वाहक थे जबकि महज 15 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें लक्षण नजर आए.
रवि ने कहा, ‘‘लड़ाई मुख्य रूप से शेष पांच प्रतिशत मरीजों के लिए है जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, टीबी, दमा, एड्स, दिल और फेफड़ों की गंभीर बीमारी और मानसिक बीमारियों से पीड़ित हैं.” उन्होंने बताया कि जांच के लिहाज से देखें तो राज्य सरकार ने पिछले 24 घंटों में 3,028 जांच की है.
रवि ने बताया कि विभिन्न जिलों में 3,280 त्वरित एंटीबॉडी जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: दिल्ली में 111 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 2625 पहुंचा
कोरोना से बचाव के लिए सूती कपड़ा-शिफॉन या सिल्क से बना मास्क बेहतर- रिसर्च
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 25, 2020, 10:04 PM IST