छत्तीसगढ़

केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोधाभाषी आदेशों ने बढ़ाई व्यापारियों की मुश्किलें

भिलाई सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों में व्याप्त त्रुटियों के कारण व्यापारियों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कैट के प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद जैन ने अंकित आनंद कलेक्टर दुर्ग ध्यान विसंगतियों की ओर दिलाया नगर निगम आयुक्त भिलाई द्वारा विद्युत पंखों की बिक्री के संदर्भ में राज्य शासन के आदेश को दरकिनार कर इलेक्ट्रिकल की दुकानों में चालान काटा जा रहा था जिस पर जब आयुक्त से बात किया गया तो हमें अब तक कोई ऐसा आदेश नहीं मिला है ऐसा बोलकर हुए बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं थे तत्काल जिस इलेक्ट्रिकल के दुकान का चालान 500 चालान काटा गया था। दुकानदार ने नगर निगम के अधिकारियों को बताया के राज्य शासन के आदेश हुए हैं जिसके बाद ही हमने अपनी दुकान को खोला है तब अधिकारियों ने दुकानदार को ज्यादा जवाब तलब करोगे तो 11000 की पर्ची काटी जाएगी। तब दुकानदार ने मजबूरी में 500 चालान कटवा कर अपने आप को सुरक्षित कर लिया जब यह जानकारी व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से किसी व्यापारी ने समूह में डाला और उस जानकारी पर जैसे ही प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद जैन का ध्यान गया उन्होंने तत्काल इस दिशा में प्रयास आरंभ किए क्योंकि केंद्र और राज्य शासन के सर्कुलर की कॉपी व्यापारियों को भी भेज कर दुकान खोलने के दिशा निर्देश स्टील सिटी चेंबर द्वारा दिए गए थे लेकिन आयुक्त की कार्यशैली जनहित में उपयुक्त नहीं रही तत्काल जिलाधीश दुर्ग अंकित आनंद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया। व्हाट्सएप संदेश में ही उन्होंने इस पर त्वरित दिशानिर्देश जारी किए एवं राज्य शासन के आदेशों का विस्तार से स्पष्टीकरण जारी किया अब वे सभी दुकाने संध्या 4 बजे तक खुली रहेगी जिन पर जिलाधीश दुर्ग ने आदेश जारी किया। सभी व्यापारियों के नाम जारी अपील में जैन ने कहा गया है कि, वह राज्य शासन एवं जिलाधीश दुर्ग के आदेशों का पालन करते हुए स्वयं मास्क लगाएं आने वाले उपभोक्ताओं को सेनीटाइज करें और उसके बाद ही अपने दुकान से 3 फीट की दूरी में रखकर उनसे चर्चा करें संक्रमण ना फैले इस दिशा में सभी व्यापारी सजग रहें और दुकान पर अनावश्यक भीड़ भी ना करें।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button