कोविड-19 की मार: आइसक्रीम इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान, 85 फीसदी तक घटी बिक्री – Ice cream Industry hit hard this summer as their peak season ruined by COVID 19 sales fall by 85 percent | business – News in Hindi
इस बार गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम सेल्स में भारी गिरावट
देशभर में लॉकडाउन की वजह से आइसक्रीम की बिक्री (Ice cream Sales) में भारी गिरावट देखने को मिली है. आमतौर पर गर्मियों के मौसम में ही इस इंडस्ट्री को अपनी सालाना कमाई का एक बड़ हिस्सा आता है.
हैवमोर आइसक्रीम्स के प्रबंध निदेशक आनिद्य दत्त ने CNBC TV18 से कहा, ‘हमारी रेवेन्यू एकदम नहीं है. हालांकि इस महामारी को लेकर हमें उम्मीद है कि हमारा देश बहुत बेहतर कर रहा है. इस साल गर्मी के मौसम का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो चुका है. निश्चित तौर पर इससे हमारे रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ेगा.’
यह भी पढ़ें: PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! जरुरी है ये काम करना वरना फंसा रह सकता है पैसा
अमूल के MD आर एस सोढ़ी का कहना है कि घर ले जाकर खाने वाले आइसक्रीम की मांग में तेजी आई है. लॉकडाउन के दौरान भी लोग आइसक्रीम टब्स और ब्रिक्स खरीद रहे हैं.पहले से तैयार स्टॉक्स का एक बड़ा हिस्सा इन्वेन्ट्री में
चूंकि, लॉकडाउन में मैन्युफैक्चरिंग बंद है. ऐसे में मौजूदा स्टॉक्स का एक बड़ा हिस्सा जनवरी और फरवरी के दौरान तैयार किया गया था. आइसक्रमी बिक्री के लिए गर्मी का मौसम सबसे बेस्ट होता है, यही कारण है कि गर्मी आने से पहले 2-3 महीने पहले ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बंद हो जाएंगी ये 6 स्कीम
लॉजिस्टिक्स से लेकर स्टोरेज तक की परेशानी
लेकिन, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स जैसी समस्याओं की वजह से आइसक्रीम मेकर्स के पास एक बड़ा इंडस्ट्री बाजार तक पहुंच नहीं पा रहा है. इसके अलावा, इन उत्पादकों को स्टोरेज कॉस्ट भी देना पड़ा रहा है. इसमें एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिसिटी और वेयरहाउस जैसे फिक्स्ड कॉस्ट का है.
केंद्र और राज्य सरकार से राहत की उम्मीद
इंडियन आइसक्रमी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IICAM) ने कहा केंद्र और राज्य सरकारों से राहत के लिए लेटर भी लिखा है. IICMA ने इस लेटर में कहा कि उन्हें इलेक्ट्रिसिटी बिल पर कम से कम 50 फीसदी की छूट मिले. यह छूट मार्च 2020 से लेकर जुलाई 2020 तक के लिए दी जाए. इसके साथ ही, आइसक्रमी कंपनियां अब सप्लाई चेन्स पर भी नजर बनाए हुए हैं ताकि लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद अगले 30 से 40 दिनों कें अदर वो अपने सेल्स को बढ़ा सकें.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए सरकार ने रिजर्व किए 22 हजार करोड़ रुपये, तुरंत मिलेगा भुगतान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 4:51 PM IST