25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू, साढ़े 14 घंटे के रोजे के बाद खान-पान का रखें खास ख्याल- Ramadan will start from April 25 after 14 and half hours of fasting take special care of food and drink upms upas | lucknow – News in Hindi
ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस बार के रोजे लगभग साढ़े 14 घंटे के होंगे.
ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Farangi Mehli) लोगों से लगातार रमजान के दौरान घरों से ही बाधित करने की नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के रोजे लगभग साढ़े 14 घंटे के होंगे.
लॉकडाउन के दौरान कारोबार बुरे दौर में
दुकानदार इस लॉकडाउन के दौरान धंधा चौपट होने की बात कह रहे हैं. वो कहते हैं लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. लिहाजा कारोबार बहुत बुरे दौर में है. ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली लोगों से लगातार रमजान के दौरान घरों से ही नमाज पढ़ने और इबादत की नसीहत दे रहे हैं. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इस बार के रोजे लगभग साढ़े 14 घंटे के होंगे. यानी साढ़े 14 घंटे के भूख और प्यास की शिद्दत के बाद लोगों को इफ्तार और सहरी में खास ख्याल रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इफ्तार और सहरी में लोगों को अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देना होगा.
रमजान के दौरान खान-पान का रखें खास ख्यालफरंगी महली ने कहा कि लोग कोशिश करें कि इफ्तार खजूर से ही करें. इसके बाद फलों का सेवन करें. तली-भुनी चीजें या ज्यादा तेल वाली चीजों को अवॉइड करें. मौलाना ने कहा कि करोना वायरस से बचने के लिए शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होना बहुत जरूरी है और बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए लोग फल और कम तेल की चीजों पर ज्यादा ध्यान दें. अपने घरों से इबादत करें और खुदा से इस कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ करें.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज COVID-19 Update: कोरोना के 3 नए केस आए सामने
गोरखपुर लॉक डाउन: कोरोना के साये में GIDA की 30 फैक्ट्रियों में काम शुरू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 3:36 PM IST