प्रयागराज COVID-19 Update: ग्रीन जोन घोषित होने के बाद सामने आए कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस- Prayagraj COVID 19 Update 3 new corona positive cases revealed after the announcement of Green Zone upas | allahabad – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/corona-virus-16.jpg)
![प्रयागराज COVID-19 Update: ग्रीन जोन घोषित होने के बाद सामने आए कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस प्रयागराज COVID-19 Update: ग्रीन जोन घोषित होने के बाद सामने आए कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/corona-virus-16.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
प्रयागराज में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. (सांकेतिक तस्वीर )
बता दें इससे पहले एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई थी. कुछ दिनों बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) ग्रीन जोन में आ गया था और कई दफ्तरों को खोलने की अनुमति मिल गई थी.
बता दें इससे पहले एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई थी, जिसके बाद लॉक डाउन का कड़ाई से पालन शुरू हो गया था. वहीं कुछ दिनों बाद उस जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रयागराज ग्रीन जोन में आ गया था और कई दफ्तरों को खोलने की अनुमति मिल गई थी. लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे थे कि अब अचानक कोरोना के तीन नए मामले आने से हड़कंप मच गया है.
सहारनपुर मे 19 नए मामले
उधर सहारनपुर (Saharanpur) जिले में 19 नए मामलों की पुष्टि हुई. अब यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि कुल नमूनों की जांच में 19 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 लोग देवबंद में आइसोलेशन में हैं, जबकि एक नागल और एक आईआईटी रूड़की परिसर में हैं.कानपुर में 107 हुए मरीज
वहीं कानपुर (Kanpur) में एक मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे. कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को 50 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 13 संक्रमित निकले.
इनपुट: सर्वेश दुबे
ये भी पढ़ें:
गोरखपुर लॉक डाउन: कोरोना के साये में GIDA की 30 फैक्ट्रियों में काम शुरू
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी पर लगेगी रोक!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 3:17 PM IST