देश दुनिया

comparison of covid 19 cases in Maharashtra and Gujarat on 24th april 2020 | महाराष्ट्र में 1 दिन में मिले 778 कोरोना केस,गुजरात में भी तेजी से बढ़ी संख्या | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा कोरोना केस, गुजरात में भी तेजी से बढ़ी संख्या

(AP Photo/Michael Conroy)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना पॉजिटिव मामलों (Corona postive case) की संख्या में गुरुवार को खासा इजाफा हुआ. वहीं गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमितों (Corona postive case) की संख्या में गुरुवार को खासा इजाफा हुआ. गुरुवार को राज्य में 778 मामले सामने आए. देश भर में 24 घंटे के भीतर इतने मामले अब तक नहीं आए थे. 778 मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,427 हो गई. 16 अप्रैल को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,202 थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Covid19 Mumbai) में अकेले कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को यह संख्या बढ़ कर 4,232 हो गई.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश की आर्थिक राजधानी में गुरुवार को और आठ लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 168 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं, बात अगर राष्ट्रीय स्तर पर करें तो देश भर में गुरुवार को 1680 मामले दर्ज किये गए जिसके बाद शाम को कुल संक्रमितों की संख्या 22,390 पहुंच गई. गुरुवार से पहले 19 अप्रैल को देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. 19 अप्रैल को एक दिन में कुल संक्रमितों की संख्या 1577 दर्ज की गई थी.

गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामलेइसके अलावा गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए मामले पिछली रात से सामने आए. अकेले अहमदाबाद में 151 मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में 41, वडोदरा में सात और भरुच में पांच मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि नौ और लोगों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 79 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

बता दें गुजरात में पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना मामले तीन गुना बढ़े हैं और इस दौरान बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है. एक हफ्ते पहले ही गुजरात राज्यों की सूची में नंबर 6 पर था. एक हफ्ते में यहां मामले तेजी से सामने आए बुधवार को यह महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य बन गया जहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने तैयार किया ये प्लान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 1:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button