कासगंज: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे डॉक्टर से हाथापाई और गाली-गलौज, 50 लोगों के खिलाफ FIR- scuffle and abuses doctor in front of police FIR against 50 people in Kasganj upask upas | kasganj – News in Hindi


कासगंज के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है
कासगंज (Kasganj) पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर 3 नामजद लोगों सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
ये पूरा मामला कासगंज के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह अपने इमरजेंसी कक्ष में मेडिकल कर रहे थे. तभी एक एंबुलेंस आई, जिसमें डेडबॉडी थी. उसके पीछे बहुत भारी भीड़ थी. डॉ मुकेश ने देखा कि भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. डॉ मुकेश ने भीड़ के लोगों को समझाते हुए कहा कि आप लोग 1 मीटर की दूरी पर खड़े हों. एंबुलेंस को एक साइड में लगाएं ताकि अस्पताल का कार्य बाधित न हो क्योंकि बाहर से आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग चल रही थी. इसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा था.
ये हैं तीन नामजद आरोपी
उसी समय भीड़ में से निकलकर त्रिमल सिंह यादव, अशोक यादव और प्रमोद यादव निवासी नगला भवानी उग्र हो गए. उन्होंने डॉ मुकेश से अभद्रता करते हुए एवं गाली-गलौज के साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी.डॉक्टर का पुलिस पर आरोप- उसके सामने ही सब हुआ
सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस भी वहां मौजूद थी जो मूकदर्शक बनी रही. डॉ मुकेश की मानें तो एसएसआई सोबरन सिंह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद दबंग गाली देते रहे, हाथापाई करते रहे और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी बजह से पीड़ित डॉक्टर भयवीत है. मामले में पीड़ित डॉ मुकेश ने गंजडुंडवारा कोतवाली में त्रिमल सिंह यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
युवा वैज्ञानिक ने बनाया कोरोना अलार्म सिस्टम, लॉक डाउन उल्लंघन पर करेगा अलर्ट
रामपुर COVID-19 Update: 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने, सभी पहले से क्वारेंटाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कासगंज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 1:00 PM IST