Franklin Templeton India की बंद म्युचूअल फंड्स स्कीम्स में कब और कैसे मिलेगा पैसा वापस? यहां जानिए-How to get my money back from franklin india mutual fund closed 6 schemes Know Here Everything | business – News in Hindi
Franklin टेम्पल्टन म्युचूअल फंड्स स्कीम से कैसे और कब निकाल सकते हैं पैसा
फ्रेंकलिन टेम्पल्टन (Franklin Templeton India) के प्रेसिडेंट संजय सप्रे ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बताया कि यह असाधारण फैसला लेना जरूरी था. Covid-19 महामारी की वजह से रीडम्पशन का दबाव बढ़ा है और डेट मार्केट से लिक्विडिटी घटी है. इस मुश्किल वक्त में हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था.
अब सवाल उठता है कि निवेशक कब अपना पैसा निकाल पाएंगे?
फ्रेंकलिन टेम्पल्टन (Franklin Templeton India) के प्रेसिडेंट संजय सप्रे ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बताया कि जिन 6 स्कीम्स को बंद कर दिया है निवेशक फिलहाल उससे अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे. उन्हें तब तक इंतजार करना होगा जब तक उस स्कीम की अवधि होगी.
मान लीजिए किसी ने एक साल के लॉकइन पीरियड में वाले स्कीम में निवेश किया है तो उसे कम से कम एक साल का इंतजार करना ही होगा.ये भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बंद हो जाएंगी ये 6 स्कीम, अब क्या करें निवेशक
अगर आसान शब्दों में समझें तो जिन लोगों ने फ्रैंकलिन इंडिया के इनकम ऑपर्च्यूनिटी फंड में 3.22 साल के लिए निवेश किया था. उन्हें अपना पैसा निकालने के लिए 3 साल 80 दिन का इंतजार करना होगा.
सप्रे का कहना है, इन फंड्स में निवेशकों ने लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया था तो उन्हें इंतजार करने में मुश्किल नहीं होगी. इन डेट फंड को लिक्विडेट होने (बेचने) में वक्त लगेगा.
सप्रे ने यह भी कहा कि टेम्पल्टन कोशिश करेगा कि जितनी जल्दी हो सके वह पोर्टफोलियो को लिक्विडेट कर सके.
उन्होंने कहा, फ्रैंकलिन टेम्पल्टन भरोसा दिलाता है कि इससे जो पैसा मिलेगा उससे छोटे-बड़े निवेशकों का समान अनुपात में किस्तों में पैसा वापस कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से फंड कोई मैनेजमेंट फीस नहीं लेगा. इस बीच दूसरे स्कीम चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-फ्रेंकलिन के बाद दूसरी म्यूचुअल फंड्स स्कीम में पैसा लगाने वालों को क्यों नहीं घबराना चाहिए?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 12:04 PM IST