देश दुनिया
Prime Minister Narendra Modi interact with Sarpanchs from across the nation via video conferencing | कुछ देर में देश भर के सरपंचों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री ने यह जानकारी ट्वीट कर के दी. बता दें हर साल 24 अप्रैल को देश में राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है. इस बार यह कार्यक्रम लॉकडाउन की समयावधि में पड़ रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये ट्वीट में कहा गया – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र भर के सरपंचों के साथ बातचीत करेंगे. सभी सरपंच डीडी के जरिए अपने घरों से इसमें शामिल होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे.’