देश दुनिया

Drone Hovering over Security Installation in Rajouri Seized Two Held says jammu kashmir Police | रजौरी में सिक्योरिटी इंस्टालेशन पर मंडराया ड्रोन, अलर्ट टीम ने दो को पकड़ा | nation – News in Hindi

रजौरी में सुरक्षा बलों के सिक्योरिटी इंस्टालेशन पर मंडराया ड्रोन, अलर्ट टीम ने दो को पकड़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) पुलिस ने कहा कि राजौरी के एसएचओ समीर जिलानी के नेतृत्व में टीम डिवाइस उड़ा रहे दो लड़कों की पहचान करने में सफल रही.

रजौरी. जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में पुलिस ने रजौरी शहर में एक ड्रोन बरामद किया है. यह ड्रोन शहर में सिक्योरिटी इंस्टालेशन के ऊपर उड़ रहा था. बताया गया कि जब्त किये गये ड्रोन के जरिए वीडियोग्राफी भी की जा सकती थी. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि गुर्जर मंडी में तैनात पुलिस की गश्त करने वाली टीम ने रात में डीसी ऑफिस रोड पर हवा में एक रोशनी देखी जिसके बाद टीम को अलर्ट किया गया. फिर इलाके में अधिक पुलिस टीमों को तैनात किया गया. हालांकि कुछ देर बाद ही वह रोशनी गायब हो गई.

SSP ने की यह अपील
इसके तुरंत बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. सिक्योरिटी इंस्टालेशन के पास कैमरे के साथ क्वाडकॉप्टर की मौजूदगी को गंभीरता से देखते हुए जांच तेज कर दी गई और इसके ऑपरेटर्स की पहचान करने के लिए तेज प्रयास किये गये.पुलिस ने कहा कि राजौरी के एसएचओ समीर जिलानी के नेतृत्व में टीम डिवाइस उड़ा रहे दो लड़कों की पहचान करने में सफल रही. उनके पास से मौजूद इससे जुड़ी सभी चीजें जब्त कर ली गई हैं. रजौरी के सीनियर एसपी चंदन कोहली ने कहा कि क्वाडकॉप्टर को जब्त कर लिया गया है और दोनों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि क्वाडकॉप्टर या किसी अन्य वीडियोग्राफिक या फोटोग्राफी उपकरण का ऐसा उपयोग विशेष रूप से महत्वपूर्ण और सिक्योरिटी इंस्टालेशन के पास नहीं किया जा सकता है. एसएसपी ने कहा कि ‘लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करना मना है और पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus: गुजरात में हटाया गया तीन जिलों से कर्फ्यू, लॉकडाउन रहेगा चालू

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 10:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button