केरल में 4 महीने के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 447 – Death of 4-month-old corona positive child in Kerala, number of infected 447 | nation – News in Hindi
कोरोना से गई 4 माह के बच्चे की जान
केरल (Kerala) के मलप्पुरम जिले (Malappuram District) 4 महीने के कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित बच्चे की आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
बच्चा किससे संक्रमित हुआ यह जानने के लिए माता-पिता दोनों के ही सैम्पल लिए गए हैं, क्योंकि उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है. लेकिन इलाज के लिए उसे बार-बार अस्पताल लाना पड़ता था.
केरल में 447 लोग संक्रमित
केरल में कोझीकोड़ मेडिकल कॉलेज के दो हाउस सर्जनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि दोनों ने राज्य से बाहर की यात्रा की थी. कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 447 हो गई है. जिनमें से 316 लोग अभी तक ठीक हो चुके और संक्रमण के कारण राज्य में 2 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में सामने आये ताजा मामलों में से कन्नूर में सात, कोझीकोड़ में दो जबकि कोट्टायम एवं मलप्पुरम में एक एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
A 4 month old child from Malappuram who had tested positive for #COVID19 yesterday, lost her life today morning at Kozhikode medical college.The child was undergoing treatment for heart related problems for past 3 months& had pneumonia: Malappuram District Medical Officer #Kerala
— ANI (@ANI) April 24, 2020
कोरोना से लड़ने के लिए 1 महीने की कटेगी सैलरी
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केरल सरकार ने मई से सितंबर महीने के बीच 5 किस्तों में सभी सरकारी कर्मचारियों की 1 महीने की सैलरी काटने का फैसला किया है. इससे पहले केंद्र सरकार (Government of India) की ओर से भी सांसदों, मंत्रियों, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तन्ख्वाह में 30 फीसदी की कटौती की गई थी. जबकि सांसद निधि का फंड अगले दो साल के लिए बंद कर दिया गया था.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 686 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है.
ये भी पढ़ें: COVID 19: दिल्ली में अब 7 डॉक्टरों समेत 14 स्वास्थ्यकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 9:55 AM IST