देश दुनिया

Lockdown खुलने के बाद चलेगी Delhi Metro तो नए होंगे नियम, इनके बिना आपको नहीं मिलेगी एंट्री there will be no entry in delhi metro after lockdown without mast and aarogya setu app nodss | delhi-ncr – News in Hindi

Lockdown खुलने के बाद चलेगी Delhi Metro तो नए होंगे नियम, ऐसा नहीं किया तो No Entry

किसी यात्री को यदि फ्लू जैसे लक्षण होंगे तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (फाइल फोटो)

कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर मेट्रो प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और अब मुसाफिरों को कुछ खास चीजों के बिना स्टेशन में भी एंट्री नहीं मिलेगी. इस संबंध में सीआईएसएफ ने गुरुवार को प्रस्ताव भी पेश किया है.

नई दिल्ली. कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बाद लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी अपना संचालन बंद कर दिया था. अब लॉकडाउन के बाद एक बार फिर मेट्रो पटरियों पर दौड़ती दिखेगी. लेकिन अब नियम कुछ बदले हुए होंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर मेट्रो प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और अब मुसाफिरों को कुछ खास चीजों के बिना स्टेशन में भी एंट्री नहीं मिलेगी. इस संबंध में सीआईएसएफ ने गुरुवार को प्रस्ताव भी पेश किया है.

इनका होना अनिवार्य
प्रस्ताव के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद जब मेट्रो एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी तो या‌त्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा. इस दौरान यात्रियों की शारिरिक तलाशी के पहले उनके अपने शरीर में मौजूद धातु की वस्तु को बाहर निकालना होगा. साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. खास बात ये होगी कि सभी यात्रियों को अपने फोन में अनिवार्य तौर पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी.

फ्लू के लक्षण तो नहीं कर सकेंगे यात्रानवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार किसी यात्री को यदि फ्लू जैसे लक्षण होंगे तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि यात्रा से पहले यात्रियों को बेल्ट तक निकालनी होगी और सभी धातु के सामानों को अपने बैग में रखना जरूरी होगा. जिन यात्रियों के पास बैग नहीं होगा उन्हें ट्रे उपलब्‍ध करवाई जाएगी. वहीं स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी सख्ती से पालन किया जाएगा. सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के पास कतार शुरू होने की दूरी दो मीटर होगी. वहीं यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. सभी स्टेशनों पर सीआईएसएफ के दो कर्मी पीपीई किट पहने रहेंगे. गौरतलब है कि सीआईएसएफ ने यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक योजना दी थी. इसी में इस प्रस्ताव का भी उल्लेख किया गया है.

12 हजार जवानों की तैनाती
सीआईएसएफ की योजना के अनुसार मेट्रो स्टेशनों पर 12 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा. जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. प्रवेश द्वार पर यात्रियों को सीआईएसएफ की ओर से सेनेटाइजर भी दिया जाएगा. थर्म स्क्रीनिंग की जाएगी और इसमें सामान्य तापमान वाले यात्रियों को ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा.

हर दिन 30 लाख लोग करते हैं सफर
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो में हर दिन 30 लाख लोग सफर करते हैं. ऐसे में यदि लॉकडाउन के बाद सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए तो राजधानी में फिर एक बार महामारी फैलने का खतरा रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो और सीआईएसएफ ने इस नई योजना पर काम शुरू किया है.

ये भी पढ़ेंः COVID 19: LNJP हॉस्पिटल की डायटिशियन कोरोना पॉजिटिव, बंद किया गया मैस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 7:57 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button