देश दुनिया

Jammu kashmir dgp dilbagh singh says Pakistan Now Exporting Covid19 Patients To Jammu And Kashmir | J&K पुलिस का दावा- भारत के खिलाफ पाकिस्तान का नया हथियार कोरोनावायरस, मरीजों को भेज रहा सीमापार | nation – News in Hindi

J&K पुलिस का दावा- भारत के खिलाफ पाकिस्तान का नया हथियार कोरोनावायरस, मरीजों को भेज रहा सीमापार

जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर में आतंकवादियों को भेजता रहा है, लेकिन अब वह यहां के लोगों में वायरस फैलाने के लिए कोरोनोवायरस (Coronavirus) मरीजों को भेज रहा है.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर में आतंकवादियों को भेजता रहा है, लेकिन अब वह यहां के लोगों में वायरस फैलाने के लिए कोरोनोवायरस (Coronavirus) मरीजों को भेज रहा है.

श्रीनगर.  जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbagh) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan), केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनोवायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों को कश्मीर घाटी में भेजकर वायरस फैलाने की कोशिश कर रहा है.केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने गांदरबल जिले में COVID-19 आइसोलेशन सेंटर का दौरा करने के बाद दावा किया, सिंह ने कहा कि ‘यह सच्चाई है कि पाकिस्तान COVID-19 रोगियों को कश्मीर घाटी भेजने की कोशिश कर रहा है.’

सिंह ने कहा ‘कुछ बातें सामने आई हैं. अब तक पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादियों को भेजता रहा है, लेकिन अब वह कश्मीर के लोगों में वायरस फैलाने के लिए कोरोनोवायरस मरीजोंको भेज रहा है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में हमें सतर्क रहना होगा और यह बहुत परेशान करने वाला है.’

जम्मू-कश्मीर में 400 से अधिक कोरोना के मामले
सेना के एक शीर्ष कमांडर के एक बयान के बाद खुफिया सूचनाएँ मिलने के एक हफ्ते बाद दावा किया गया है कि पाकिस्तान Covid​-19 के मरीजों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या पीओके में भेज रहा था ताकि उन्हें भारत में घुसपैठ के लिए उकसाया जा सके. जम्मू और कश्मीर में 400 से अधिक कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर कश्मीर घाटी के हैं. तीन पुलिसकर्मियों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.बता दें गुरुवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 742 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 10,513 हो गए. वहीं संक्रमित 15 और लोगों की मौत के बाद वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 224 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ पंजाब में 4,590 मरीज, सिंध में 3,373, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 1,453, बलूचिस्तान में 552, गिलगित-बाल्टिस्तान में 290, इस्लामबाद में 204 और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में 51 मामले हैं.’

यह भी पढ़ें: Lockdown के बाद चलेगी Delhi Metro तो नए होंगे नियम, ऐसा नहीं किया तो No Entry

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 8:17 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button