देश दुनिया

महाराष्ट्र: धारावी में 25 नए केस, बीएमसी अब नई प्लानिंग से कोरोना को देगी मात -Maharashtra: 25 new cases in Dharavi, BMC will now defeat Corona with new planning | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र: धारावी में 25 नए केस, बीएमसी अब नई प्लानिंग से कोरोना को देगी मात

धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज पाए गए. (सांकेतिक फोटो)

महाराष्‍ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है. धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज पाए गए.

मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 778 नए केस देखने को मिले हैं जबकि 14 लोगों की जान जा चुकी है. राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्या 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र के धारावी में मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और बीएमसी को परेशानी में डाल दिया है. गुरुवार को धारावी में 25 नए मामले सामने आने के बाद बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सरकार के साथ मिलकर इस इलाके के लिए विशेष रणनीति बनाने की तैयारी की है.

बता दें कि धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज पाए गए जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई. गुरुवार को आए नए केस के बाद अब धरावी में कोरोना मरीजों की संख्या 214 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब बृहन मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने धारावी के लिए विशेष तैयारी की है.

बीएमसी अब कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों के अलावा ऐसे इलाकों को चिन्हित करेगी जहां पर विशेष उपाय करने की जरूरत है. इसके साथ ही अब कोरोना का पता लगाने के लिए टेस्ट और स्क्रीनिंग को बढ़ाया जाएगा. कंटेन्मेंट जोन पर निगरानी बढ़ाना, इलाकों में सैनेटाइजेशन करना और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराना इसमें शामिल हैं. धारावी में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई केंद्रीय टीम सबसे पहले धारावी का ही दौरा करने पहुंची.

इसे भी पढ़ें :- प्रीपेड रिचार्ज, बिजली और किताब की दुकान समेत गृह मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में दी रियायत, देखें पूरी लिस्‍टइन इलाकों को चिन्हित कर शुरू किया गया है काम
धारावी के पांच इलाकों को चिन्हित कर इस पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है. इसमें मुकुंद नगर, मदीना नगर, मुस्लिम नगर, कल्याणवाडी और सोशल नगर शामिल हैं. बताया जाता है कि इन्हीं इलाकों से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. धारावी की 8 लाख की आबादी में से करीब सवा लाख लोग इन्हीं पांच एरिया में रहते हैं. यही नहीं अभी तक धारावी में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें से 70 प्रतिशत इन्हीं इलाकों से हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button