नगर निगम चुनाव में जीत के लिए जितेन्द्र साहू ने रिसाली क्षेत्र में बूथ कमेटियों की ली बैठक

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार बूथ कमेटी प्रभारी अवनीश राघव के मार्गदर्शन में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू की विशेष उपस्थिति में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, रिसाली नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र 32, 35, 36, 37, 38 ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्र 6 में बूथ कमेटियों की आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें बूथ अध्यक्षों से बूथ कमेटियों की जानकारी पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, स्वं. सहायता समूहों आदि के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा की बूथ प्रभारी व बूथ कमेटी के पदाधिकारी वार्डों में कांग्रेस की नीति व रीति से जनता को अवगत करायें। इससे हम आने वाले नगर निगम चुनाव से पूर्व बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बना सकेंगे।
प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर सभी वार्ड में बूथ कार्यकर्ता का गठन करना है जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। पार्टी के लिए सभी महिला व पुरुष कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहें हैं। बूथ कमेटी के बैठक में प्रत्येक बूथ कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने की योजना बनाई जा गई।
बैठक में मुख्य रूप से आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस भिलाई शहर के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, संगीता सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सनीर साहू, महामंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विनोद गुप्ता, तरुण बंजारे, ममता बाग, महादेव बाग, ब्लाक महामंत्री चंद्रकांत कोरे, सुरेंद्र बाघमारे, निशा देशलहरे, शेखर बघेल, प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, राकेश विश्वकर्मा, कैलाश हरपाल, सुनील कुमार, राहुल ठाकुर, हरि शंकर, सहदेव बाग, विष्णु मांझी, गौरव कुमार, विष्णु जांगड़े, गुलशन नाग, मनीष कुमार बरहन, रूपा सोना, मनीष, ममता सोनी, सूरज कांत, हेमचंद सिन्हा, जितेंद्र सोना, नरेंद्र बाग, ओम दिल्लीबर, हेमन्त सोना, दिनेश कुमार, मनोज, नवी खान, जय, किशन तांडी, जीत तांडी, प्रदीप बाग, सानू लंबा, राहुल बाग, रोहित बाग, दुर्गेश बाग, प्रकाश भारद्वाज सहित क्षेत्र अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।