एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें-10 ten stories of national and international of 24th april | nation – News in Hindi
गृह मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में दी रियायत
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गति को बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों की अनुमति दी गयी है. वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है. इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों, शहरों में दूध और ब्रेड फैक्ट्रियों और दाल-आटा मिलों में काम की छूट दी गई है.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबरPM मोदी ने दिग्गज BJP नेताओं से फोन कर पूछा हालचाल
पीएम मोदी लॉकडाउन दिल्ली में BJP के वयोवृद्ध नेताओं को फोन कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं, जिससे नेताओं को सुखद आश्चर्य की अनुभूति हो रही है. BJP के दिग्गज नेता विजय कुमार मल्होत्रा को भी मोदी का फोन आया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेताओं से बात करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाला.
विदेश में फंसे भारतीयों के लिए सरकार चिंतित
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने विदेश में फंसे हुए भारतीयों से तीन मई तक सब्र रखने का आग्रह करते हुए गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन के नियम विदेशों में अटके भारतीयों को वापस लाने और यहां अनेक हवाईअड्डों पर अटका देने की अनुमति नहीं देते.
लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर गहराया संकट
एक्सिस बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पिछले 40 साल में पहली बार भारत में आर्थिक मंदी (Recession) आ सकती है. कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से ही लॉकडाउन है.
अगले महीने WHO में लीडर की भूमिका निभाएगा भारत
दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक दुनिया भर में 1.80 लाख से अधिक मौतें हो चुकी है. भारत इस वैश्विक महामारी में दूसरे देशों की मदद करके प्रमुख भूमिका निभा रहा है. इसके साथ ही अब भारत एक और बड़ी भूमिका में नजर आने वाला है. दरअसल अगले महीने भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन में बतौर लीडर अहम भूमिका निभाएगा. यह मौका होगा के वार्षिक सम्मेलन का.
भारत के कुछ हिस्सों में आज से रमज़ान शुरू
इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाला रमज़ान का पाक महीना आज से शुरू हो रहा है. 23 अप्रैल शाम को कर्नाटक में चांद का दीदार हो गया है. चांद दिखने के साथ ही केरल, कर्नाटक में शुक्रवार को रोजे का पहला दिन होगा.
केंद्र ने विभागों से कहा- भीड़भाड़ से बचें
केंद्र सरकार के सभी विभागों को गुरुवार को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भीड़भाड़ रोकने के लिए उपसचिव से नीचे स्तर के एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों को कार्यालय नहीं बुलाया जाए तथा आपस में दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन हो.
पुडुचेरी में कोरोना से राहत, पिछले 10 दिन में सामने नहीं आया एक भी केस
केंद्र संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले दस दिन में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा सचिव प्रशांत कुमार पांडा ने गुरुवार को बताया कि पुडुचेरी में महामारी या संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है.
हरभजन सिंह का दावा-धोनी अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे
एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, क्या उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में है. गुरुवार को हरभजन सिंह और रोहित शर्मा के बीच भी ये मुद्दा उठा. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान एमएस धोनी के भविष्य पर अपनी-अपनी राय रखी.
कोरोना वायरस पार्टी करने पर तुर्की में 11 लोग हिरासत में
तुर्की में कोरोना वायरससे संक्रमित लोगों की संख्या 10000 से ज्यादा है जबकि 168 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. तुर्की ने बड़े शहरों में ट्रेवल बैन और अन्य प्रतिबंध लागू किए हुए हैं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील भी जारी की है. ऐसे में बीते शनिवार को कोरोना पार्टी करने वाले 11 लोगों को इस्तानबुल में पुलिस ने गिस्फ्तार कर लिए है.