देश दुनिया

महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर क्वारंटाइन किए गए 335 नेपाली नागरिकों में से 5 दीवार फांदकर भागे, फिर गिरफ्तार- Maharajganj Out of 335 Nepalese nationals quarantined on Indo Nepal border 5 escaped later arrested upas | maharajganj – News in Hindi

महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर क्वारंटाइन किए गए 5 नेपाली नागरिक दीवार फांदकर भागे, फिर..

महाराजगंज में क्वारंटाइन सेंटर पर 335 नेपाली नागरिकों ने किया हंगामा

महाराजगंज (Maharajganj) मामले में सीओ, नौतनवा राजू कुमार साव ने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र से भागे पांच नेपाली नागरिकों को पकड़ लिया गया है. उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है. सभी नेपाली नागरिकों के रहने-खाने सहित स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.

कुशीनगर. कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी को लेकर महाराजगंज (Maharajganj) जनपद की भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर क्वारंटाइन (Quarantine) किए गए 335 नेपाली नागरिकों में से 5 लोग गुरुवार तड़के क्वारंटाइन केंद्र से दीवार फांदकर भाग निकले. नेपाली नागरिकों के भागने की सूचना से पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद सभी पांचों नेपाली नागरिकों को पुलिस ने घेराबंदी कर सोनौली सीमा पर पकड़ लिया. पकड़े गए नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें फिर से क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

दो स्थानों पर 384 नेपाली नागरिक क्वारंटाइन किए गए थे

बता दें कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भारत के विभिन्न राज्यों में रोजगार कर रहे भारी संख्या में नेपाली नागरिक अपने देश लौटने लगे थे. लेकिन भारत एवं नेपाल में लॉकडाउन घोषित होने के बाद सीमाएं सील हो गईं और भारी संख्या में नेपाली नागरिक अपने देश में प्रवेश नहीं कर पाए. जिसके बाद भारतीय पुलिस एवं प्रशासन ने ऐसे ही कुल दो स्थानों पर 384 नेपाली नागरिकों को सीमा क्षेत्र के नौतनवां एवं सोनौली के विभिन्न स्कूलों में स्थापित क्वारंटाइन में रखा था. जिनके स्वास्थ्य जांच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी. लगभग 20 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी यह सभी नेपाली नागरिक क्वारंटाइन केंद्रों में ही रह रहे हैं.

गुरुवार तड़के भागे, सोनोली बॉर्डर पर पकड़े गएगुरुवार तड़के 5 नेपाली नागरिक नौतनवा के एक स्कूल में बने क्वारंटाइन केंद्र से दीवार कूदकर भाग निकले. जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. घटना की जानकारी के बाद सीमा क्षेत्र में पुलिस एवं एसएसबी की सतर्कता बढ़ा दी गई. आखिरकार सीमा क्षेत्र में घेराबंदी कर फरार हुए इन नेपाली नागरिकों को धर दबोचा गया.

नेपाल प्रशासन पर लगा रहे आरोप

इस दौरान एक नेपाली नागरिक रमेश थापा का कहना था कि हमलोगों से बताया गया था कि 14 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद उन्हें नेपाल जाने की इजाजत मिल जाएगी. लेकिन लगभग 24 दिन बीत जाने के बाद भी नेपाली प्रशासन द्वारा उनलोगों को नेपाल ले जाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. वे लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हैं.

मामले में सीओ, नौतनवा राजू कुमार साव ने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र से भागे पांच नेपाली नागरिकों को पकड़ लिया गया है. उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है. सभी नेपाली नागरिकों के रहने-खाने सहित स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.

इनपुट: आशीष

ये भी पढ़ें:

नेपाल से भूखे-प्यासे रामपुर पहुंचे 16 लोग, जौहर यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन

संतकबीरनगर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, 30 लोग हुए क्वारंटाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराजगंज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 3:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button