पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने पूर्व जनपद सदस्य लालू गबेल आये सामने।पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने पूर्व जनपद सदस्य लालू गबेल आये सामने।

पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने पूर्व जनपद सदस्य लालू गबेल आये सामने।
जैजैपुर, चंद्रपुर विधायक सहित पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश के नाम लेटर लिख न्याय दिलाने की मांग किये।
रवि तंबोली/ कान्हा तिवारी –
जांजगीर। मालखरौदा थाना इलाके के भडोरा गांव के बोराई नदी में रेत माफियाओं द्वारा पत्रकार पर हमला कर उसके साथ मारपीट करने वालो पर कड़ी कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने की। असल में, मामला 6 मई का है, ग्राम भडोरा के नामजद रेत माफिया द्वारा एक पत्रकार भूपेन्द्र सतनामी को अवैध रेत की खबर चलाते हो कहकर शाम के वक्त ट्रेक्टर से अवैध रेत लेके आ रहे। थाना में नामजद लोगो द्वारा ग्राम भडोरा के बस्ती स्कुल के पास पत्रकार श्री भूपेन्द्र सतनामी को बेलचा फावड़ा जैसे जानलेवा औजारों से प्राणघात हमला किये हैं, जिससे पत्रकार को काफी गंभीर चोटें आई है। जो बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागा हैं। उक्त संबंध के रिपोर्ट थाने में दर्ज है। इस कोरोना महामारी आपदा में प्रदेश ही नही पूरे देश के शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो धारा 144 लागू भी है। और कोरोना फैलाना कानून के सख्त खिलाफ है। लेकिन अवैध रेत माफियो द्वारा कोविड19 के नियमो का धज्जियां भी उड़ा रहे और उसे उजागर करने वालो के जान लेने को तुले है।