छत्तीसगढ़

5-5 हजार की आर्थिक सहायता की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, व तत्कालीन प्रभारी मंत्री कावासी लखमा की स्वीकृत प्रदान किया

सबका संदेश के लिए राजा ध्रुव की रिपोर्ट जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के द्वारा आज अत्याधिक गरीब विकलांग व निशक्त जनों को सहायता की कोरोना महामारी के चलते सरकार लॉक डाउन किया गया है तो एक तरफ गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है विधायक रेखचंद जैन ने बताया सदर वार्ड, प्रताप देव वार्ड, महारानी वार्ड, बलीराम कश्यप, बालाजी, कुशाभाऊ ठाकरे, महाराणा प्रताप, अब्दुल कलाम, दलपत सागर, अनुकूल देव, मदर टेरेसा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अंबेडकर वार्ड एवं 13 वार्ड अत्याधिक गरीब विकलांग एवं निशक्तजनों को विधायक रेखचंद जैन ने अनुशंसा से स्वेच्छानुदान मद के अंतर्गत 31 लोगों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, व तत्कालीन प्रभारी मंत्री कावासी लखमा की स्वीकृत प्रदान किया इस दौरान महापौर सफीरा साहू वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव सुशीला बघेल नेहा ध्रुव कमलेश पाठक इमरान खान ललिता राव मानिक राम नाग सूर्य पानी राव गौरनाथ नाग धर्मेंद्र चौहान छोटू ध्रुव व आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button