छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
चन्द्रकांता माण्डले ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई तीन-चरौदा के वार्ड 04 जरवाय में निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण महापौर श्रीमती चन्द्रकांता माण्डले ने किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद टिकेश्वर वर्मा, उपअभियंता डीके पाण्डेय, मीना बंजारे सहित वार्डवासी उपस्थित थे। जरवाय वार्ड में साडा कार्यकाल में निर्मित सांस्कृतिक भवन का संधारण महापौर निधि से किया जा रहा है, उसका निरीक्षण करते हुए महापौर ने कार्य गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। अधोसंरचना मद् से तालाब में राशि 5 लाख की लागत से पचरी निर्माण कार्य में विलंब के लिए असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त कार्य जो कि वर्षा ऋतु तक पूर्ण हो जाना था, अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य के प्रति लापरवाही के जिम्मेदार ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।