छत्तीसगढ़

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान काम धंधे बंद

भिलाई सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान काम धंधे बंद हो जाने से गरीब, निर्धन, रोज कमाने खाने वाले तथा अन्य जरूरतमंदो को निरंतर राशन सामग्री नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है किन्तु नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के दानदाताओं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा राजनैतिक दलो के कार्यकर्ताओं के सहयोग से रिसाली निगम प्रशासन इस चुनौती का जमकर मुकबला कर रहा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज रिसाली क्षेत्र के मुस्लिम बिरादरियों ने निगम के फूड वितरण केन्द्र को 25 किलोग्राम चावल, 25 किलोग्राम, आटा 5 किलोग्राम दाल, 5 पैकेट तेल, 40 किलोग्राम आलू, 40 किलोग्राम प्याज, 5पॉकेट नमक, 5 पैकेट सोयाबीन बड़ी, 5 पैकेट हल्दीपाउडर, 5 पैकेट मिर्ची पाउडर, 5 पैकेट धनिया पावडर, 100 पैकेट बिसकिट, 6दर्जन केला सौंपा गया। मुस्लिम बिरादरी के मो. यूनूस सिद्धीकी, मो. समद, हाफिज जमीर अख्तर, अब्दूल कादिर, वजीहउद्दीन एवं अब्दुल गफ्फर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दानदाताओं का उत्सववर्धन करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री जितेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। महासचिव जितेन्द्र साहू ने रिसाली निगम प्रशासन की कुशल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा की निगम के अधिकारी व कर्मचारी हर चुनौती का मुकाबला मजबुत इच्छा शक्ति के साथ अपने जान की परवाह न कर दिन रात कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहें है। श्री साहू ने कहा की भूखे को खाना खिलाना भगवान को भोग लगाने के बराबर है। निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे, जोन आयुक्त श्री रमाकांत साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री जितेन्द्र साहू एवं रिसाली मुस्लिम बिरादरियों के उदार भाव हेतु आभार व्यक्त किये है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button