Accident News : NH-39 पर हुआ भीषण सड़क हादसा..! मौके पर 5 लोगों की मौत, 6 से ज्यादा घायल

छतरपुर। Chhatarpur Accident News : मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक भीषण हादसा हुआ है। NH- 39 पर हादसे की वजह से 5 लोगों की मौके पर मौत और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि ऑटो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी जिस वजह से ये हादसा हुआ है। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम ऑटो जा रहा था। घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई टैक्सी छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। टैक्सी का नंबर UP-95 AT 2421 है। ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।
घटना स्थल से ये भी जानकारी सामने आई है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक सवारी भरी हुई थी। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर भेजा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।