छत्तीसगढ़

मास्क नही पहन कर आने वाले ग्राहकों को दुकानों से नहीं मिलेगा सामान- कलेक्टर

मास्क नही पहन कर आने वाले ग्राहकों को
दुकानों से नहीं मिलेगा सामान- कलेक्टर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
कांकेर-नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी तथा मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की उपस्थिति में शहर के व्यापारियों का दुकान खोलने के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन के दौरान राज्य शासन के निर्देशानुसार छूट प्रदान करते हुए आवश्यकता वाले दुकानों को खोलने के संबंध में व्यापारियों से विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर व्यापारियों से कहा कि लॉकडाउन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए आवश्यकता वाले दुकानों को पर्याप्त पार्किंग की जगह होने पर ही खोलें। ग्राहकों को मास्क पहना हुआ होना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए इसके साथ ही सेनेटाईजर और हाथ धोंने के लिए पानी की व्यवस्था भी व्यापारियों को करना होगा। कलेक्टर चौहान ने कहा कि जिले में धारा-144 लागू है, साथ लॉकडाउन भी किया गया है, जिसका पालन सुश्चित किया जाए। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप सबकी सहभागिता की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर अहीरे, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक, सी.एल मार्कण्डेय, सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, सी.एम.एच.ओ डॉ जे.एल. उईके, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ तिवारी सहित नगर के व्यावसायिकगण उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button