छत्तीसगढ़

अवैध शराब के परिवहन व बिक्री की रोकथाम को लेकर चिल्हाटी पुलिस की लगातार कार्यवाही,13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,

अवैध शराब के परिवहन व बिक्री की रोकथाम को लेकर चिल्हाटी पुलिस की लगातार कार्यवाही,13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

राजनांदगांव-जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लगभग एक माह से पूरे देश में लाकडॉउन् है और प्रदेश में शासन द्वारा संचालित सभी शराब दुकाने बंद है जिसके चलते पूरे प्रदेश में व राजनांदगांव जिले में भी अवैध शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से आजकल कोचिया कच्ची महुआ शराब का अवैध परिवहन कर दो गुने दाम में उसका अवैध विक्रय करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी सारी तरकीबें नाकाम साबित हो रही है। शराब कोचियों को लग रहा है कि पुलिस लाकडॉउन् का पालन करवाने में व्यस्त हैं जिसका फायदा उठाकर वे अन्य राज्यों से आसानी से अवैध शराब का परिवहन कर उसे महंगे दामों में बेच सकते हैं किन्तु जिले की पुलिस भी लाकडॉउन् के साथ साथ ऐसे कोचियों पर भी बराबर नजर बनाये हुए हैं और वे इन कोचियों के सभी मंसूबो पर पानी फेरते हुए अवैध शराब को उसके मुकाम तक पहुंचने के पहले ही अपनी गिरफ्त में ले रही है साथ ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के खिलाफ छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जप्त कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जितेन्द्र शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर जी एन बघेल,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में लगातार चिल्हाटी पुलिस थाना प्रभारी नासिर बाठी के द्वारा अवैध शराब के परिवहन व बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत आज 23 अप्रैल गुरुवार को भी लालू राम कल्लो पिता एतराम कल्लो उम्र 40 वर्ष निवासी पेंदलकुही के द्वारा अवैध रूप से कच्ची देशी महुआ शराब का विक्रय करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और उसके पास से 13 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब कीमत 2080 रुपये के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button