COVID-19 से जंग: राजस्थान सरकार ने कोबास-8800 मशीनें खरीदने का किया फैसला, जांच में आएगी तेजी | COVID-19: Rajasthan government decides to buy Cobas-8800 machines | jaipur – News in Hindi
कोबास-8800 मशीनों से कोरोना के टेस्ट में आएगी तेजी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की 10 हजार जांच प्रतिदिन करने की सोच की ओर राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है.
राजस्थान और तेलंगाना ने दिए आर्डर
राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने आज यह जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि जयपुर और जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कोबास-8800 मशीनों के खरीदने के आदेश दे दिए हैं. यह मशीन एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अमेरिका) से अनुमोदित है. इससे जयपुर और जोधपुर जिलों में वर्तमान से लगभग तीन हजार ज्यादा जांचें की जा सकेंगी. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि देश में राजस्थान और तेलंगाना केवल दो ऐसे राज्य हैं, जो इस मशीन को खरीद रहे हैं. इस मशीन से आरएनए एस्ट्रक्शन और आरटी-पीसीआर दोनों तरीके की जांच एक साथ हो सकती हैं. इसमें जांच ऑटोमेटिक और मैनुअली दोनों तरीके से हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की 10 हजार जांच प्रतिदिन करने की सोच की ओर राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है.
400 मेडिकल मोबाइल यूनिट काम में जुटी हैंस्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना प्रभावित जिलों में भी जांच में तेजी लाई जा रही है. भरतपुर, डूंगरपुर, पाली और बाड़मेर में आरटी-पीसीआर की मशीनों को पहुंचा दिया गया है. यही नहीं उदयपुर और अजमेर में जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आरटी-पीसीआर मशीनें पहुंच चुकी हैं. इस बीच 400 मेडिकल मोबाइल यूनिटों ने काम शुरू कर दिया और जनता को इसका फायदा मिल रहा है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोरोना के अलावा बीमारियों से परेशान आमजन, गर्भवती, धात्री महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को राहत देने और उनके घरों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए शुरू की गई 400 मेडिकल मोबाइल यूनिट ने काम करना शुरू कर दिया है. (भाषा-इनपुट)
ये भी पढ़ें- COVID-19: इंतजार भरे उन 36 घंटों की तकलीफ बीमारी से भी ज्यादा खौफनाक….
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 6:26 PM IST