पैराडाइज स्कूल षिक्षक अपने घर से बच्चों को आॅनलाइन षिक्षा प्रदान कर रहे हैं
पैराडाइज स्कूल षिक्षक अपने घर से बच्चों को आॅनलाइन षिक्षा प्रदान कर रहे हैं
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर। देश को लाॅकडाउन की कठिन स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। संस्थाए बंद है , विद्यालय बंद है। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिये का पालन सम्पूर्ण देश के साथ-साथ पैराडाइज भी कर रहा है। पैराडाइज स्कूल के बच्चे घर पर रहकर आॅनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे है। लाॅकडाउन के चलते पैराडाइज स्कूल के शिक्षकों ने अपने घर पर ही रहकर प्राचार्य श्रीमति रश्मि रजक एवं सहयोगी शिक्षक हरी गोलुगुरी के आँनलाइन मार्ग दर्शन मंे शिक्षको को उनके घर पर रहकर आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिये
आॅनलाइन मार्ग दर्शन प्रदान किया गया जिसके फलस्वरुप कक्षा नवमी , दसवी , ग्यारहवी और बारहवी की कक्षाओं का आॅनलाइन शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जिसमें सभी कक्षाओं के विषय शिक्षक एक दिन में दो विषयों का शिक्षण आॅनलाइन द्वारा अंग्रेजी , साइन्स , सोशल साइन्स , हिन्दी एवं संस्कृत के साथ आर्ट योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण प्रदान कर छत्तीसगढ शासन द्वारा आॅनलाइन शिक्षा ’’पढाई तुम्हर दुआर‘‘ कार्यक्म में अपनी सहभागिता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है। पैराडाइज स्कूल के कक्षा नर्सरी से लेकर पाँचवी तक कि बच्चे ई बुक के माध्यम से अपने घर पर रहकर पाठ्य सामाग्री का अध्ययन कर रहे है और अपने शिक्षको के साथ आॅनलाइन एवं वाट्सअप से सम्पर्क कर पाठ को समझकर प्रश्नों का हल करने का प्रयास कर रहे हैं। मिडिल स्तर के कक्षाओं के बच्चें भी अपने घरों में ही रहकर अप्रैल माह से अपने नये कक्षाओं के पाठ को समझकर प्रश्नों का हल कर आॅनलाइन अपने शिक्षकों को होमवर्क भेज रहे है। बच्चों द्वारा लाँकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए आॅनलाइन ई क्लासेस में जुड कर आॅनलाइन पढाई का उत्त्म प्रयास है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100