रमज़ान के मुबारक महीने में मुसलमान भाइयों से अपील घरों में रह कर करे ईबादत

सबका संदेश कबीरधाम छत्तीसगढ़
शहर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला साययोजक इकराम खान प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों को आने वाले रमजान की सभी को मुबारकबाद देते हुए समाज के लोगो अपील की है कि माहे रमज़ानुल मुबारक का महीना किस्मत से हर मुसलमानों को मिलता इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग 1 महीने तक सेहरी कर मस्जिदों में रोजा इफ्तार नमाज तराबीह और कुरान की तिलावत पूरी सिद्दत से करते । लेकिन वर्तमान हालातों के मद्देनजर पूरी दुनिया मे कोविड19 क्रोना वायरस की वजह से सभी देशों में लॉकडाउन के हालत जग जाहिर यहाँ तक की मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़ी जगह खानाए काबा को भी इसके चलते लॉकडाउन अरब साशन ने भी कर रखा है इशी तर्ज पर भारत देश मे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने समूचे भारत मे भी लॉकडाउन कर क्रोना जैसे बीमारी से जीत में सफलता पाने इस तरह के निर्णय लिए है। इसे देखते हुवे श्री खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है रमज़ान के मुबारक महीने में मुसलमान भाइयों घरों में रह कर करे ईबादत और इस बुरे हालात पर देश मे साशन प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दे और एक दुवा भारत देश मे आई इस आफत से निजात पाने की लिए करे। ताकि बहुत जल्द देश की हालात पहले की तरह बेहतर हो।
खबरों व एजेसी हेतु 9425569117