असम में उल्फा (स्वतंत्र) के 5 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारुद बरामद – 5 ULFA militants arrested arms and ammunition recovered in Assam | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/ulfa.jpg)
![असम में उल्फा (स्वतंत्र) के 5 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारुद बरामद असम में उल्फा (स्वतंत्र) के 5 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारुद बरामद](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/ulfa.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
असम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड सीमा इलाकों में उल्फा (स्वतंत्र) आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिलने के बाद 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
असम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड सीमा इलाकों में उल्फा (स्वतंत्र) आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिलने के बाद 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने बताया कि असम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड सीमा इलाकों में उल्फा (स्वतंत्र) आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उग्रवाद विरोधी अभियान तेज किया. सापेखाटी पुलिस थाना इलाके के तराई गांव में एक मकान में पांच लोगों के छुपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर असम पुलिस और भारतीय सेना ने बुधवार शाम को संयुक्त अभियान शुरू किया.
गांव की घेराबंदी की गई और भुवन गोगोई नामक व्यक्ति के मकान से पांच उग्रवादियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में उग्रवादी अपूर्व गोगोई उर्फ अरोहान असोम और सिमांत गोगोई उर्फ मैना शामिल है. दोनों विस्फोटक विशेषज्ञ हैं. दोनों हत्या, अपहरण और वसूली के मामलों में शामिल है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, उल्लंघन करने वालों को भेजा जा रहा जेलअन्य उग्रवादियों में बिराज असोम उर्फ योगेन गोगोई, लक्ष्यजीत गोगोई उर्फ ध्रुबो असोम तथा सिद्धार्थ गोगोई उर्फ हिन्मय असोम शामिल हैं. जब उग्रवादियों को पकड़ा गया तो उनके पास हथियार नहीं थे लेकिन सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह मकान के समीप रखे हथियारों को बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी छह लोगों की कोविड-19 की जांच की जाएगी.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिश्व सरमा ने बुधवार को कहा था कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि लोग एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पूरी कड़ाई से पालन करते रहे तो राज्य में एक मई तक संक्रमण का कोई मामला नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना: भारत-म्यामां सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, बाड़ लगाने का काम भी हुआ तेज़
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 1:39 PM IST