World Book Day 2020: विश्व पुस्तक दिवस पर पढ़ें हिंदी की रोचक पुस्तकें | world book day 2020 top hindi books for gain knowledge and positive wives ash | book-review – News in Hindi
हिंदी साहित्य में कई कहानियां ऐसी हैं जो दिलों को छू जाती है.
World Book Day 2020: विश्व पुस्तक दिवस के इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी की उन किताबों के बारे में जो आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं.
तमस
कलम के जागूदरों में शामिल लेखकर भीष्म साहनी की किताब तमस के लिए उन्हें 1975 में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया. यह किताब अंग्रेजों से भारत की आजादी से पूर्व समाज में फैली सांप्रदायिकता की कहानी को बयां करती है.
निर्मलानिर्मला की कहानी भारतीय नारी के जीवन पर आधारित है. यह कहानी एक ऐसी महिला की जो है चरित्र से निर्मल है, परन्तु समाज के सामने उसे कई कारणों से अपमानित होना पड़ता है. प्रेमचंद की ये कहानी किसी के भी दिल को छू सकती है. ये कहानी समाज में दहेज प्रथा पर हमला करने की कोशिश है.
नया सवेरा
यशवंत कोठारी का किशोर उपन्यास नया सवेरा की कहानी बहुत ही मार्मिक है. ये कहानी लोगों को सकारात्मक विचार दे सकती है.
चंद्रकांता संतति
साहित्यकार बाबू देवकीनंदन खत्री द्वारा लिखित चंद्रकांता संतति की कहानी जादूगरी, रहस्यलोक पर आधारित है. इस कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस किताब को लेकर कहा जाता है कि इसकी कहानी को पढ़ने के लिए कई लोगों ने हिंदी सिखी.
गुनाहों का देवता
इसकी कहानी चन्दर, सुधा और पम्मी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस कहानी में चंदर को सुधा से प्यार हो जाता है, लेकिन दोनों एक-दूसरे से इजहार नहीं कर पाते हैं. ये कहानी प्रेम कहानी है. इस कहानी को पढ़ने के बाद लोगों को 19वीं सदी का प्यार याद आ जाएगा, जो हो तो जाता है, लेकिन इजहार नहीं कर पाता है.
इसे भी पढ़ें :
पुस्तक अंशः राग दरबारी, वो कहानी जो भविष्य का आईना दिखा रही…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए किताबें से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 10:35 AM IST