FACT CHECK: क्या दूरसंचार विभाग मोबाइल यूजर को 3 मई दे रहा फ्री इंटरनेट? | fake information has claimed that free internet is being provided to all by telecom department | tech – News in Hindi
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को झूठा करार दिया है.
वायरल खबर में दावा किया गया है कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर (Mobile Users) को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है, जिसे लेने के लिए आपको दिए गए एक लिंक पर क्लिक करना होगा.
क्या है दावा?
वायरल खबर में दावा किया गया है कि भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है. जिसे लेने के लिए आपको दिए गए एक लिंक पर क्लिक करना होगा.
इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आ रही है. लोग भारतीय दूरसंचार विभाग से पूछ रहे हैं कि क्या यह सही है. आप लोग इंटरनेट फ्री दे रहे है?क्या है हकीकत?
पत्र सूचना विभाग (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को झूठा करार दिया है. PIB ने कहा- ‘भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर्स को 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने का कोई ऐलान नहीं किया है. ये दावा बिल्कुल झूठा है. दिया गया लिंक भी फर्जी है. कृपया अफवाहों और जालसाजों से दूर रहें.’
दावा : भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
तथ्य :यह दावा बिलकुल झूठ है, व दिया गया लिंक फर्जी है|
कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें| pic.twitter.com/K31AGDNZ0p
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 22, 2020
दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट में पाया कि बीएसएनएल 5 जीबी इंटरनेट मुफ्त दे रहा है, लेकिन यह ऑफर केवल उन मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए है, जिन्होंने अब तक बीएसएनएल हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विसेस नहीं ली हैं. यह ऑफर मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है.
No letter has been issued by @tourismgoi on closing of hotels/restaurants till 15th Oct 2020 amidst #CoronaOutbreak.
It’s a request to all to ignore such messages and only believe the official communication. https://t.co/MjDTVwaX9i— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 22, 2020
दूसरंचार विभाग के प्रवक्ता ने भी बताया कि इस संबंध में मंत्रालय की ओर से कोई लेटर जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं, वो बिल्कुल फर्जी हैं.
ये है इंडिया का अपना पहला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘Say Namaste’, जानें पूरी कहानी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 7:37 AM IST