लॉकडाउन ने पटना में घटा दिए अपराध तो जहानाबाद में बढ़ गईं चोरी की घटनाएं | crime-reduced-in-patna-but-theft-incidents-increased-in-jehanabad-amid-lockdown-brjm-brsra | jehanabad – News in Hindi
लॉकडाउन के दौरान पटना में अपराध कम हुए तो जहानाबाद में बढ़ गई चोरियां.
COVID-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच बिहार की राजधानी पटना में जहां अपराध में कमी आई है, वहीं जहानाबाद में चोरी की वारदातों में इजाफा देखा रहा है.
पटना में संज्ञेय अपराध में आई कमी
लॉकडाउन के दौरान अपराधिक घटनाओं के तुलनात्मक अध्ययन में एक से 15 अप्रैल 2020 के बीच संज्ञेय अपराध के आंकड़ों में आई कमी ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. पटना पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 के अप्रैल माह की तुलना में संज्ञेय अपराध की में 26 प्रतिशत कमी हुई है. हत्या में 26 प्रतिशत, डकैती में 80 प्रतिशत, लूट में 72 प्रतिशत, गृह भेदन में 44 प्रतिशत, चोरी में 68 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, महिला उत्पीड़न की घटना में भी 66 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
इसी तरह दुष्कर्म की घटना में भी 56 प्रतिशत की कमी आई है. सामान्य अपहरण की घटना में 81 तो एससी-एसटी जैसे मामले में भी 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. सड़क दुर्घटनाओं में भी 66 प्रतिशत की कमी आई है.पुलिस की चौकसी से कम हुए अपराध
पटना में लॉकडाउन के दौरान अपराध में कमी की मूल वजह पुलिस की चौकसी है. लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी पुलिस हर जगह तैनात है. इस वजह से भी अपराध कम हो रहे हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी जुटी है. इसी वजह से ये सुखद आंकड़े दिख रहे हैं.
जहानाबाद में लॉकडाउन में चोरों की चांदी
एक तरफ पटना में लॉकडाउन की वजह से अपराध कम हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजधानी से सटे जहानाबाद जिले में चोरों की चांदी कट रही है. यहां के नगर थाना क्षेत्र के भगीरथ बिगहा मोहल्ले में चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका के घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस बारे में गृहस्वामी ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान घर में ताला बंद कर अपने गांव चले गए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
सीढ़ी से अंदर घुसे और उड़ा लिए जेवर और 60 हजार रुपए
गृहस्वामी रेणु कुमारी ने बताया कि उनके घर में चोरी कब हुई, इसका पता नहीं चला. बुधवार को घर का एक सदस्य जब भगीरथ बिगहा आया, तो उसने ताला टूटा देखा. उसने फोन कर चोरी की जानकारी दी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू हुई. बताया गया कि चोर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसे और वहां बक्से में रखे लाखों के जेवरात, आलमारी का ताला तोड़कर 60 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए. लॉकडाउन के दौरान जहानाबाद में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले गांधी मैदान इलाके में भी चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था.
ये भी पढ़ेंः
बंदी के कगार पर देश की शहद फैक्ट्री, लॉकडाउन में हो रहा अरबों रुपए का नुकसान
कोरोना पॉजिटिव महिला की ट्रैवल हिस्ट्री जानने के बाद कैमूर जिले की सीमा सील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जहानाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 10:31 PM IST