छत्तीसगढ़

जिले के किसानांे को मिल रही है मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि मौसम सलाह

जिले के किसानांे को मिल रही है मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि मौसम सलाह
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर द्वारा क्रियान्वित “ग्रामीण कृषि मौसम सेवा” परियोजना जो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर संचालित है। मौसम आधारित कृषि हेतु कृषि के विभिन्न आयामों जैसे फसल उत्पादन, उद्यानिकी, पौध सुरक्षा, पशुपालन, मुर्गीपालन, डेयरी इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी दी गई होती है। यह बुलेटिन आगामी पांच दिनों के मौसम को देखते हुए कृषि के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों से प्राप्त विशेषज्ञ परामर्श पर आधारित होती है। चूँकि कृषि में मौसम एक महत्वपूर्ण घटक है इसलिए कृषि से प्राप्त उत्पाद एवं उसकी गुणवत्ता मौसम से बहुत अधिक प्रभावित होती है जो सीधे-सीधे कृषि से होने वाले आय को प्रभावित करती है। ऐसे में अगर जिले के कृषकों को पांच दिन पहले आने वाले दिनों के मौसम एवं कृषि में क्या-क्या करना हैं इसकी जानकारी मिलती है तो यह निश्चित ही जिले के कृषकों के लिए फायदे मंद है। ज्ञात हो कि यह बुलेटिन सीधे किसानों को विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से मिल रही है। आने वाले कुछ समय बाद यह जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा किसानों का आना-जाना होता है, वहां तक इसका प्रसार हो पायेगा। कृषि में प्रतिकूल मौसम के दुष्प्रभाव से होने वाले आर्थिक क्षति को कम करना इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है।
यह परियोजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और यह जिले में कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित जिला कृषि-मौसम इकाई के देखरेख में क्रियान्वित हो रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली से प्राप्त मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आने वाले पांच दिनों में घटित होने वाले मौसम की विभिन्न घटनाओं के अनुसार कृषि में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु कृषि-मौसम सलाह नियमित रूप से जारी की जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button