फेसबुक-रिलायंस जियो डील से आपको होगा ऐसे फायदा, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें । This is why the Facebook-Reliance Jio deal is unprecedented in several ways | nation – News in Hindi
43,574 करोड़ रुपये की इस डील में कई सारे चीजें पहली बार और लैंडमार्क स्तर पर होने के अलावा इस डील ने दोनों पार्टनरों (Partners) के हिस्सेदारों और शेयरधारकों (Stakeholders) से लेकर इंडस्ट्री के साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से उपभोक्ताओं पर भी अद्वितीय प्रभाव डाला है.
ग्राहकों को डील से कैसे होगा फायदा?
सबसे पहले, आइए देखें कि इस डील के केंद्र में स्थित ग्राहकों को इससे कैसे फायदा हो सकता है.एक ऐसे सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म की कल्पना कीजिए जहां संभवत: ग्राहक की हर जरूरत का हल हो. यहां एक छोटी सूची है कि ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या हो सकता है-
कॉलिंग, मैसेजिंग और डॉक्यूमेंट्स शेयर करना
फिल्मों या IPL के लिए टिकट बुक करना
किराने का सामान, जूते, कपड़े या ज्वैलरी भी घर के पास के आउटलेट से खरीदना
वीडियो बनाना और एडिट करना
गेम्स खेलना
पेमेंट करना या पैसे ट्रांसफर करना
खबरें जानना
कई चीजें इससे ज्यादा भी…
जो लोग बिजनेस चलाते हैं, वे इस लिस्ट में कुछ और चीजें भी जोड़ सकते हैं-
लोन पाना
जीएसटी के लिए रिटर्न दाखिल करना
व्यापार के लिए तकनीकी सहायता पाना
कई बहुत सारी चीजें
इसमें फेसबुक के लिए क्या है?
भले ही भारत पहले से ही फेसबुक (26 करोड़ यूजर), वॉट्सऐप (40 करोड़ यूजर) के लिए सबसे बड़ा और इंस्टाग्राम (8 करोड़ यूजर) के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार हो.
लेकिन फेसबुक का इरादा इसे और बढ़ाने का है, खासकर 2016 में फ्री बेसिक्स को बंद करने के लिए मजबूर होने बाद.
अब जियो के 40 करोड़ के सब्सक्राइबर बेस का उपयोग कर यह ग्राहकों, व्यापारियों और युवाओं तक पहुंचने के लिए कर सकता है. मिसाल के तौर पर, जिस समय फेसबुक ने अपनी छोटे वीडियो की ऐप लासो, जियो के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगा, यह तुरंत ही भारत में बेहद पॉपुलर चीनी ऐप TikTok से भी बड़ी हो जाएगी.
TikTok के फिलहाल भारत में 20 करोड़ यूजर्स हैं.
फेसबुक अपने निवेश, जो कि 43,574 करोड़ रुपये यानि किसी भी अमेरिकी मल्टीनेशनल के अपने गृह बाजार से बाहर किए निवेश में सबसे अधिक है, के जरिए भारत में अपनी भविष्य की ग्रोथ को बढ़ाने की आशा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ग्राफिक्स के जरिए जानिए रिलायंस जियो-फेसबुक डील की बड़ी बातें…