COVID 19 coronovirus Amarnath Yatra 2020 cancelled lg Girish Chandra Murmu nodrss – कोरोना वायरस की वजह से इस साल भी अमरनाथ यात्रा नहीं होगी, एलजी ने लिया फैसला | nation – News in Hindi
इस साल 23 जून से शुरू होने वाली थी अमरनाथ यात्रा.
देश में यह पहला मौका है, जब यह यात्रा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी गई. बुधवार को हुई एक अहम बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) गिरीशचंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) ने यह फैसला लिया है.
गौरतलब है कि इस साल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) ने 23 जून से यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था. लेकिन, देश में यह पहला मौका है, जब यह यात्रा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी गई. राजभवन में बुधवार को हुई एक अहम बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) गिरीशचंद्र मुर्मू ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का गठन साल 2000 में की गई थी. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल इसके चेयरमैन होते हैं. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब एलजी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन हैं. पिछले साल भी अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 हटने के तीन दिन पहले ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान श्मशान घाटों पर पसरा सन्नाटा, सड़क दुर्घटना और आकस्मिक मौतों में आई कमी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 7:54 PM IST