देश दुनिया

देश में 24 घंटे में 1,486 कोरोना केस, 49 की मौत, मरीजों के ठीक होने की दर 19.36% | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1,486 केस, 49 की मौत, कुल मामले 20 हजार के पार

आज सर्वाधिक 62 केस अकेले जयपुर में पाए गए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से अब तक 3959 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिनोंदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है. बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health ministry) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 49 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों (Covid 19 Positive) की मौत हो चुकी है. साथ ही 24 घंटे में 1486 कोविड 19 (Covid-19) केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामले बढ़कर 20,471 हो गए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है. देश में यह दर अब 19.36 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 3959 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 15,859 सक्रिय केस हैं.

 

बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामलों से निपटने के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्‍यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash javadekar) ने जानकारी दी कि  77 मैन्‍यूफैक्‍चर यूनिट देश में पीपीई बना रहे हैं. साथ ही 1.88 करोड़ पीपीई का ऑर्डर भी दिया गया है.

 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्‍धों के इलाज के लिए अब तक अलग 723 कोविड 19 अस्‍पताल बनाए गए हैं. इनमें लगभग 1.86 लाख आइसोलेशन बेड तैयार हो गए हैं. इनमें से 24 हजार आईसीयू बेड हैं. 12,190 वेंटिलेटर उपलब्‍ध है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए सख्‍त सजा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. आरोपियों को तीन महीने से लेकर 5 साल की सजा, 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

यह भी पढ़ें:- खुद को तेजी से बदलने लगा है कोरोना, चीन में मिले इस वायरस के 30 प्रकार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 4:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button