छत्तीसगढ़

फसल बीमा पोर्टल पर मुंडघुसरी गांव की समस्या का हुआ निराकरण

फसल बीमा पोर्टल पर मुंडघुसरी गांव की समस्या का हुआ निराकरण

कवर्धा, 28 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2023 के लिए बीमा पोर्टल में किसानों का खरीफ फसलों का बीमा की जानकारी इंद्राज करने की कार्यवाही की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक तय की गयी है। इसके अंतर्गत बोडला विकासखंड के ग्राम मुड़घुसरी मैदान एवं मुड़घुसरी जंगल के किसानों के द्वारा फसल बीमा पोर्टल में इन ग्राम का नाम एवं ग्राम कोड सही प्रदर्शित नही होने के कारण अब तक फसल बीमा नही होने के संबंध में आवेदन दिया गया था।
किसानों की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा इन ग्रामों के मैपिंग का तत्काल त्रुटि सुधार करवाने के संबंध में कृषि विभाग को निर्देशित किया था, जिसके परिपेक्ष्य मे कृषि विभाग द्वारा इन ग्रामों की त्रुटियों का फसल बीमा पोर्टल में सुधार किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से ग्राम मुड़घुसरी मैदान एवं मुड़घुसरी जंगल के समिति प्रबंधकों एवं आवेदक कृषकों को सूचित कर सही ग्राम का कोड का चयन करते हुए बीमा पोर्टल में कृषकों का बीमा निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि शासन की मंशा अनुसार इन ग्रामों के सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकें।

Related Articles

Back to top button