Facebook-Jio Deal- भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा FDI, जानिए देश की 5 बड़ी टेक डील के बारे में…-Latest Facebook-Jio deal Here are some of the biggest tech investments in India | business – News in Hindi
ग्राहकों के लिहाज से रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.
फेसबुक (Facebook) और जियो (Reliance Jio) के बीच पार्टनरशिप कई मामलों में महत्वपूर्ण है. किसी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया भर में यह सबसे बड़ा निवेश है. भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ा एफडीआई है.
आइए जानें 5 बड़ी टेक डील के बारे में…
(1) Jio-Facebook Deal- फेसबुक और जियो के बीच पार्टनरशिप कई मामलों में महत्वपूर्ण है. किसी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया भर में यह सबसे बड़ा निवेश है. भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ी एफडीआई है. मार्केट कैपटिलाइजेशन की बात करें तो जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है. 2016 में शुरू हुई जियो का पूरा नेटवर्क 4जी पर आधारित है जबकि दूसरी कंपनियों के पास 2जी, 3जी और 4जी का मिश्रण है. इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा.
(2) Walmart-Flipkart Deal- मनीकंट्रोल के मुताबिक, मई 2018 में, अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कारोबार करने वाली कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का 77 फीसदी हिस्सा 1600 करोड़ डॉलर में खरीदा. इस सौदे से न केवल फ्लिपकार्ट की कीमत 2080 करोड़ डॉलर थी, बल्कि यह उस समय की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील भी थी.पांच साल पहले जब एक और अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने भारत में कदम रखे तो तब से ही फ्लिपकार्ट पर दबाव बनने लगा था. अमेजन भी फ्लिपकार्ट को ख़रीदने की इच्छुक थी, लेकिन वॉलमार्ट का दांव कामयाब रहा और वो फ्लिपकार्ट को ख़रीदने में कामयाब रही, जिसका इस्तेमाल भारत में लगभग 10 करोड़ लोग करते हैं.(3) OYO- साल 2019 में, देश की होटल सेक्टर की कंपनी OYO ने पुष्टि की कि वह अपने निवेशकों से 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये) जुटाएगी. वहीं, कंपनी के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल 70 करोड़ डॉलर (4900 करोड़ रुपये) निवेश करेंगे.
(4) PaytM- साल 2018 में दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स स्टार्टअप पेटीएम में 2500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीद थी. बफे का भारत में यह पहला निवेश है. पेटीएम के प्रमुख निवेशकों में जापान की सॉफ्टबैंक और चीन की अलीबाबा ग्रुप जैसी कंपनी भी शामिल हैं.
(5) Zomato-Uber Eats Deal- साल 2020 की शुरुआत में जोमैटो ने फूड डिलीवरी करने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स के भारतीय कारोबार को खरीदा. इस स्टॉक डील के तहत उबर को जोमैटो के 9.99% शेयर मिले. जोमैटो के वैल्यूएशन के हिसाब से इतने शेयरों की कीमत (35 करोड़ डॉलर) करीब 2,500 करोड़ रुपये है.
(डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 2:25 PM IST