छत्तीसगढ़

देवकर ब्राह्मण समाज के घरों में करेगा शस्त्र पूजा

देवकर ब्राह्मण समाज के घरों में करेगा शस्त्र पूजा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा:– पराशुराम की जयंती पर घर में ही करेंगे शस्त्र पूजा.सवॆ ब्राम्हाण समाज नगर देवकर के युवाओं ने बेमेतरा जिला महासचिव राकेश पाण्डेय , मिथलेश मिश्रा, विमलेश द्विवेदी,रज्जु पान्डेय ,संजय महाराज ,शानु चौबे , राहुल पान्डेय ,पीयुष पान्डेय ,अतुल शर्मा, अंकित शर्मा,शुभम पान्डेय ,अनिल मिश्रा,सत्यम पान्डेय ,कान्हा पान्डेय,किशन पान्डेय ,सवॆ ब्राम्हाण समाज के लोग इस साल कोरोनावायरस के कारण भगवान परशुराम की शोभायात्रा और आयोजन के बजाय 26अप्रैल अजय तृतीया पर अपने अपने घरों में शस्त्र व शास्त्र की विधि विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। बेमेतरा जिला सवॆ ब्राम्हाण समाज महासचिव राकेश पाण्डेय ने बताया कि समाज के लोग घर के मुख्य द्वार या घर के छत पर शाम 7बजे से कम से कम 11 से अधिक हो सकें दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। राकेश पाण्डेय ने समाज के लोगों से अभियान को सफल बनाने अपील की है।। यह जानकारी मिथलेश मिश्रा ने दी।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

ता

 

Related Articles

Back to top button