छत्तीसगढ़

सरपंच ने बाटे हितग्रही को घर पहुच नगदी पैसा

सरपंच ने बाटे हितग्रही को घर पहुच नगदी पैसा
कुन्डा न्यूज  प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

ग्राम पंचायत कुन्डा में सरपंच और सचिव के द्वारा घर घर जाकर गरीब एवं जरूरत मंद लोगो को शासन द्वारा लोगो को दी जाने वाली पेंशन , सूखा राहत योजना के अंतर्गत विकलांग पेंसन, वृद्धा पेंसन,परित्यकता व विधवा पेंशन योजना के तहत आए रूपये को 343 हितग्रही को नगदी पैसा दिया गया । लॉकडाउन व कोरोना वायरस की मार से पेंसन हितग्रही को मिलने वाले

 

योजना का लाभ लेने में कठिनायों का सामना करना पड़ता, व कोरोना वायरस के डर से बाहर निकलने में परेसानी होती थी , व रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत कुन्डा में घर घर पहुच दो माह का पेंशन सरपंच महेश्वर साहू व भीषम चन्द्रवंशी सचिव के द्वारा सेवा दी जा रही हैं वही लॉक डाउन व कोरोना वायरस से बचने के लिए समझाईस व उपाय भी बताया गया हितग्रही द्वारा नगद दो माह की राशि पाने से घर मे जरूरत की राशन व समान लाने की बात कही व समय मे घर पहुचें नगदी रकम मिलने से काफी खुशी जाहिर की व सरपंच के द्वारा कोरोना वायरस से सावधानी रोकथाम भी बताए जिसे पालन करने की बाते कही।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button